ट्रैवल एजैंट्स अकेले जालंधर में हर माह कुल अर्जित कर रहे 8.35 करोड़ का राजस्व

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 08:12 AM (IST)

जालंधर: वर्ल्ड इमीग्रेशन टर्मिनल से संबंधित अमोक पुरी ने कहा कि पंजाब को विकसित करने में ट्रैवल एजैंटों द्वारा निभाई जा रही भूमिका किसी से छिपी हुई नहीं है।  आज उन्होंने बताया कि अगर जालंधर में 522 ट्रैवल एजैंट पंजीकृत हैं और प्रत्येक एजैंट के कार्यालय में न्यूनतम 10 वर्कर कार्य कर रहे हैं। अगर एजैंट प्रति वर्कर 10,000 मासिक सैलरी का भुगतान करते हैं तो हर महीने ट्रैवल एजैंटों द्वारा 5.22 करोड़ रुपए सैलरी का भुगतान वर्करों को किया जा रहा है। 

इसके अलावा ट्रैवल एजैंटों द्वारा हर माह 3.13 करोड़ का राजस्व अर्जित किया जा रहा है। कुल मिलाकर हर महीने सैलरी को शामिल करने के बाद 8.35 करोड़ का राजस्व अर्जित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक समैस्टर के लिए पंजाब से न्यूनतम 5000 विद्यार्थी कनाडा, आस्ट्रेलिया व अमरीका में शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं। विदेश जाकर प्रत्येक विद्यार्थी हर महीने 2400 डॉलर कमाने में कामयाब रहता है। इनमें से 1200 डालर वह अपने ऊपर खर्च करता है, जबकि 1200 डालर वह बचाकर अपने पारिवारिक सदस्यों को पंजाब में भेजता है। अगर ट्रैवल एजैंट न हों तो अप्रवासियों का संपर्क ही पंजाब से टूट जाएगा। पंजाब को विकसित करने में अप्रवासियों का योगदान किसी से छिपा हुआ नहीं है। 

इस समय जालंधर व राज्य के अन्य भागों में स्टडी वीजा कंसल्टैंट्स, इमीग्रेशन कंसल्सटैंट्स, टूरिस्ट वीजा कंसल्टैंट्स, इन्वैस्टर वीजा कंसल्सटैंट्स, आईलैट्स सैंटर, तथा वर्क वीजा कंसल्टैंट्स कार्य कर रहे हैं। इनमें से इन 6 प्रकार के ट्रैवल एजैंटों में से केवल वर्क वीजा कंसल्टटैंट्स को छोड़कर शेष सभी ट्रैवल एजैंट अपना कार्य सही ढंग से निभा रहे हैं। स्टडी वीजा कंसल्सटैंट्स, इमीग्रेशन कंसल्टैंट्स के कामकाज पर कोई भी उंगली नहीं उठा सकता । टूरिस्ट वीजा व टिकटिंग एजैंट्स का कार्य भी पूरा पारदर्शी है। ये एजैंट्स पर्यटकों के लिए होटल बुकिंग व फ्लाइट्स की टिकटें बुक करते हैं, जबकि इन्वैस्टर वीजा कंसल्टैंट्स द्वारा राज्य में पूंजी निवेश करने वाले अप्रवासियों को सहयोग दिया जाताहै। 

Vatika