जम्मू-कश्मीर के पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई गई 548वें ट्रक की राहत सामग्री

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 08:18 AM (IST)

जालंधर (जोगिंद्र संधू): जम्मू-कश्मीर के आतंकवाद पीड़ित परिवारों तथा पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण बर्बाद हुए नागरिकों के जख्मों पर मरहम लगाने के लिए पंजाब केसरी पत्र समूह द्वारा अक्तूबर 1999 से एक विशेष राहत मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के अधीन अब तक सैंकड़ों ट्रकों की सामग्री पंजाब तथा जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों व अन्य क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बीच बांटी जा चुकी है। इसी सिलसिले में गत दिनों 548वें ट्रक की सामग्री सुन्दरबनी तहसील के सीमावर्ती परिवारों के लिए भिजवाई गई थी।

इस बार की राहत सामग्री का योगदान लुधियाना के श्री रविंद्र गुप्ता तथा उनके परिवार द्वारा अपने स्वर्गीय पिता श्री देवकी नंदन गुप्ता की याद में दिया गया था। सामग्री भिजवाने के इस पवित्र कार्य में श्रीमती स्वर्ण लता गुप्ता, सरिता गुप्ता, राकेश गुप्ता, पूजा गुप्ता, राधिका गुप्ता, नीरज गुप्ता, कपिल गुप्ता तथा गौतम गुप्ता ने भी अहम भूमिका निभाई। 

पंजाब केसरी पत्र समूह के मुख्य सम्पादक श्री विजय कुमार चोपड़ा जी द्वारा प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना किए गए इस ट्रक की सामग्री में 300 परिवारों के लिए प्रति परिवार 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 किलो चीनी, 1 बोतल सरसों का तेल, 1 किलो नमक, 1 किलो कपड़े धोने वाला साबुन तथा एक कम्बल शामिल था। ट्रक को रवाना करते समय जालंधर के डिप्टी कमिश्नर श्री वरिंद्र शर्मा, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर तथा अन्य गण्यमान्य भी मौजूद थे। पंजाब केसरी की राहत टीम के प्रमुख योग गुरु वरिंद्र शर्मा की अध्यक्षता में सामग्री वितरण के लिए जाने वाले सदस्यों में फिरोजपुर से जग बाणी के प्रतिनिधि कुलदीप सिंह भुल्लर, सुरिंद्र खुल्लर, जसवीर सिंह जोसन तथा परविंद्र सिंह खुल्लर भी शामिल थे। 

swetha