श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड में धूमधाम से सम्पन्न हुआ तुलसी विवाह

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 08:56 AM (IST)

जालंधर(वीना): श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड की स्त्री सत्संग सभा की ओर से आज मंदिर में तुलसी विवाह का आयोजन किया गया। मंदिर में तुलसी पक्ष की ओर से पंजाब केसरी ग्रुप के  श्री अभिजय चोपड़ा एवं श्रीमती सायशा चोपड़ा ने महेश मखीजा परिवार के साथ तुलसी विवाह के लावां- फेरों की रस्में निभाई तथा सभी को विवाह उत्सव की बधाई दी। विधायक राजिन्द्र बेरी, मेयर जगदीश राजा, विधायक बावा हैनरी, नवल किशोर क म्बोज भी तुलसी विवाह उत्सव में शामिल हुए।

ठाकुर जी की बारात निजात्म नगर स्थित इन्दू दुआ और संजीव दुआ के आवास से बैंड-बाजे के साथ निकली, जिसमें बारातियों और रिश्तेदारों ने नाचते और झूमते खूब धमाल मचाया। मंदिर में पहुंची बारात का मखीजा परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया और मिलनी की रस्में निभाई गई। महिलाओं ने मंगल गीत गाए। महेश मखीजा परिवार की ओर से तुलसी के दादा जी की मिलनी मंदिर के प्रधान दर्शन लाल शर्मा व रविन्द्र खुराना, पापा की मिलनी महेश मखीजा, ताया की मिलनी केवल कृष्ण राजू, एस.के. रामपाल, राहुल बाहरी, देविन्द्र वर्मा व नीरज शर्मा, चाचा की मिलनी राजेश जिंदल टोनू, अरुण आनंद, भाई की मिलनी शिवम मखीजा, जयेश मखीजा, संचय मखीजा, विशाल सोनी, चंदन जिंदल सन्नी, मधुर बाहरी, मामा गगन अरोड़ा, राजिन्द्र भारद्वाज, मासड़ की मिलनी राजेश खेड़ा, फुफड़ की मिलनी दिनेश सोनी, जीजा की मिलनी वागीश सूद ने करवाई।


 महिलाओं और कन्याओं ने तुलसी जी को कलीरे बांध कर आशीर्वाद प्राप्त किया। स्त्री सत्संग सभा की प्रधान सुनीता भारद्वाज के साथ पिंकी नारंग, नीलम शर्मा, कृष्णा भारद्वाज, कमलेश बिबरा, मीना प्रभाकर, निशा रहेला, निर्मल मल्होत्रा, सुमन मैनी, सरिता बजाज, मुक्ता खोसला, सुषमा जुनेजा, वन्दना बाहरी व काजल ने भजन और मंगल गीत गाकर सभी को झूमने पर विवश कर दिया। बड़ी धूमधाम के साथ जैमाला की रस्म हुई। महेश मखीजा और ममता मखीजा ने कन्यादान कर स्वयं को धन्य किया, जबकि पंडित विशाल, पंडित राजेश और पंडित नरेश ने मंत्रोच्चारण करते हुए लावां -फेरे करवाए।मखीजा परिवार की महिलाओं में दादी कंचन तुली, बुआ रजनी सोनी, सुषमा मखीजा, ताई रजनी मखीजा, दीपिका बाहरी, चाची अनीता आनंद, मामी सुनीता भारद्वाज, सिल्की अरोड़ा, बहन निकिता सूद, दीक्षा, वामिका व वाणी ने विवाह की औपचारिकता निभाते हुए ससुराल में घर की मान मर्यादा बनाए रखने की शिक्षा दी।

इन्दू दुआ व संजीव दुआ शालिग्राम जी को दूल्हा बना देखकर खूब खुशी मना रहे थे और उनके साथ अनिल वासन, सुनीता वासन, अजय हरजाई, मोनिका हरजाई, संजय, पूजा, अमोध, माधव व अन्य परिवार के सदस्य भी बारात में शामिल हुए। समारोह में वमिता, कशिश, विशाल, डा. करुणा सागर, देविन्द्र वर्मा, दत्त प्रकाश एंग्रिश, अरविंद देव, प्रवीण हाण्डा, ओम प्रकाश जेतली, अविनाश सर्राफ, हरचरण सिंह, कुक्कू, सुरिन्द्र पाल सिंह, संजीव शैली, डा. करुणा सागर व दोनों पक्षों के रिश्तेदार इस विवाह उत्सव में खुशी से झूमते हुए दिखाई दिए। अंत में तुलसी की विदाई पर ममता मखीजा व महेश मखीजा भावुक होकर रो पड़े। कार्यक्रम की सफलता पर  सुनीता भारद्वाज ने दोनों पक्षों को शुभकामनाएं दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News