आग की चपेट में आने से 2 व्यक्ति झुलसे, एक की हालत गंभीर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 10:05 AM (IST)

नूरमहल(शर्मा): सरकार की तरफ से पाबंदी के बावजूद भी किसान धान की पराली को आग लगाने से बाज नहीं आ रहे। बीती रात धान की पराली को लगी आग की चपेट में आने से 2 व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गए जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जाती है। 

सूत्रों के अनुसार निरंजन सिंह पुत्र साधु सिंह निवासी गांव भुल्लर और उसका एक रिश्तेदार उदे राम पुत्र हजारा सिंह निवासी गांव मीयोवाल जिला जालंधर, गांव हरीपुर से शम्साबाद की तरफ स्कूटर पर जा रहे थे। रास्ते में खेतों में धान की पराली को लगी आग के धुएं के कारण सड़क दिखाई न दी और उक्त दोनों व्यक्ति खेतों में जा गिरे जिससे आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए। दोनों को सरकारी अस्पताल नूरमहल में दाखिल करवाया गया, जहां से उन्हें जालंधर रैफर कर दिया गया। 

थाना प्रमुख नूरमहल से इस बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी पीड़ितों के बयान कलमबद्ध नहीं किए गए और हालात के अनुसार बनती कार्रवाई की जाएगी। इलाका निवासियों की प्रशासन से पुरजोर मांग है कि पराली को आग लगाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया जाए।

Edited By

Sunita sarangal