अंडरब्रिज मामले में निगम ने पी.डब्ल्यू.डी. को लिखा पत्र

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 08:26 AM (IST)

जालंधर (खुराना): कांग्रेसी पार्षद विक्की कालिया ने गत दिनों चंदन नगर अंडरब्रिज के निकट रहते लोगों की बरसाती पानी की समस्या को हल करने के उद्देश्य से अंडरब्रिज की बाहरी दीवारों पर ड्रिल मशीन से सुराख करवा दिए थे और वहां पाइपें फिट करके बरसाती पानी को अंडरग्राऊंड टैंक में डालने का प्रबंध किया था परंतु क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने बिना मंजूरी करवाए गए सुराखों को लेकर मुद्दा बना लिया जिसके चलते पूर्व विधायक के.डी. भंडारी व नार्थ क्षेत्र के भाजपाइयों ने इसकी शिकायत निगम कमिश्नर को की। 

कमिश्नर के आदेशों पर एस.ई. अश्विनी चौधरी ने गत दिनों अंडरब्रिज की जांच की थी जिसके बाद निगम प्रशासन ने पी.डब्ल्यू.डी. को पत्र लिख दिया है। पत्र में पी.डब्ल्यू.डी. से पूछा गया है कि सुराख निकाले जाने से क्या अंडरब्रिज के स्ट्रक्चर को कोई नुक्सान पहुंचा है या नहीं। अब देखना है कि पी.डब्ल्यू.डी. के अधिकारी जांच करने के बाद क्या फैसला देते हैं। दूसरी ओर माना जा रहा है कि उच्च कांग्रेसी नेताओं के प्रभाव के चलते सुराखों के मामले को दबा दिया गया है परंतु अब पी.डब्ल्यू.डी. के अधिकारी क्या फैसला लेते हैं। इसे लेकर पार्षद विक्की कालिया पर तलवार लटकती रहेगी। 

Anjna