होली मार्च में, UP-बिहार जाने वाली ट्रेनें अभी हो गईं फुल

punjabkesari.in Monday, Jan 15, 2018 - 09:07 AM (IST)

जालंधर (गुलशन) :होली के त्यौहार को अभी करीब डेढ़ महीना बाकी है लेकिन अपने गांव जाकर परिजनों के साथ त्यौहार मनाने वाले प्रवासी लोगों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इस बार 1 और 2 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस त्यौहार को लेकर ट्रेनें अभी से फुल हो गई हैं।

यू.पी., बिहार की ओर जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में होली तक कंफ र्म सीट नहीं है। ट्रेनों में कंफ र्म सीट न होने के कारण त्यौहार के दिनों अपने गांव जाने वाले रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे हालातों में यात्रियों के पास तत्काल बुकिंग ही एकमात्र सहारा रह जाती है। होली के सीजन में तत्काल बुकिंग करवाना भी आसान काम नहीं है। तत्काल बुकिंग के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता है। कई-कई घंटे लाइनों में लगने के बावजूद तत्काल बुकिंग के समय पहले 1-2 फ ार्म निकलने के बाद ही वेटिंग शुरू हो जाती है। वेटिंग टिकट होने के कारण लाइन में खड़े अन्य यात्रियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है।

फिरोजपुर मंडल ने स्पैशल ट्रेन चलाने की नहीं की घोषणा 
होली के मद्देनजर ट्रेनों में बढऩे वाली भीड़ को लेकर रेलवे विभाग ने फि लहाल फि रोजपुर मंडल से कोई भी स्पैशल ट्रेन चलाने की घोषणा नहीं की है। अमृतसर से भी कोई स्पेशल ट्रेन चलाने की सूचना अभी तक नहीं है। यू.पी. जाने वाले संजय, मुन्नालाल, सीताराम व अन्य रेलयात्रियों ने कहा कि होली पर्व को देखते हुए रेलवे को फि रोजपुर मंडल से भी स्पैशल ट्रेनें चलानी चाहिएं। ताकि त्यौहार मनाने अपने घरों को जाने वाले लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े।

इन ट्रेनों में चल रही वेटिंग

ट्रेन संख्या   ट्रेन का नाम 
15708   कटिहार एक्सप्रैस
12204 गरीब रथ एक्सपै्रस 
12238  बेगमपुरा एक्सप्रैस    
15934 अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रैस 
18104   जलियांवाला बाग एक्सप्रैस 
14650     शहीद एक्सप्रैस 
15098      अमरनाथ एक्सपै्रस 
18310     टाटा मूरी एक्सप्रैस


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News