जालंधर में खत्म हुई वैक्सीन, बंद हुए कई वैक्सीन सेंटर

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 01:36 PM (IST)

जालंधर (सोनू): जिला जालंधर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच वैक्सीन खत्म होने की खबर सामने आई है। दरअसल, यहां के सिविल अस्पताल में वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों को जब अस्पताल के बाहर ताले लगे मिले तो उन्होंने शोर मचा दिया। उनका कहना है कि 2-3 दिन से लगातार सैंटर के चक्कर लगाए जा रहे है। घंटों लाइन में लगने के बाद पता चला कि यहां वैक्सीन खत्म हो गई है जिस कारण ताले लगए गए है।

वहीं वहां मौजूद लोगों का कहना है कि वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए यहां पहुंचे थे लेकिन यहां वैक्सीन खत्म होने पर जगह-जगह घुमना पड़ा रहा है,जिससे काफी परेशानी आ रही है।  बता दें कि जालंधर में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। बुधवार को जिले में कोरोना के कारण 9 और की मौत तथा 799 की रिपोर्ट पॉजिटिवि आई थी।                       
 

Content Writer

Vatika