वज्र कोर ने किया सशस्त्र सेनाओं के भूतपूर्व सैनिकों के लिए शिविर का आयोजन

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 03:49 PM (IST)

जालंधर(कमलेश): वज्र कोर ने सशस्त्र बल वैटर्न दिवस के अवसर पर 14 जनवरी 2020 को जालंधर में तीनों सेनाओं के भूतपूर्व सैनिकों के लिए एक शिविर का आयोजन किया। प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को भूतपूर्व सैनिकों का देश एवं संस्था के प्रति समर्पण एवं त्याग को स्मरण करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।

वज्र शौर्य स्थल पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल संजीव शर्मा जी ओसी वज्र कोर और तीनों सेनाओं के वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिकों ने शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित की। 

कोर कमांडर ने वैटर्नस द्वारा अपने कर्तव्य भाव के प्रति निस्वार्थ भावना से समर्पण एवं त्याग को स्वीकार करते हुए कहा कि वे सशस्त्र बल परिवार का एक अति महत्वपूर्ण अंग हैं। उनकी आवश्यकताओं एवं अभिलाषा को पूर्ण करने के लिए वज्र कोर हर संभव प्रयास करेगी। भूतपूर्व सैनिकों ने इस पहल की प्रशंसा की और वज्र कोर एवं अन्य विभागों का उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए आभार प्रकट किया।

Vaneet