वरियाणा डम्प के विस्तार का विरोध शुरू, लोगों ने रोकी कूड़े की गाड़ियां

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 12:20 PM (IST)

जालंधर(खुराना) : वरियाणा डम्प मामले में बनी एक्शन कमेटी के सदस्यों ने सोमवार को कपूरथला रोड से डम्प की ओर जाने वाली सड़क पर एकत्रित होकर कूड़े वाली गाडिय़ों को रोककर रोष व्यक्त किया। इस मौके पर कोंग्रेस पार्षद लखबीर बाजवा व जगदीश समराय ने डम्प हटाओ कमेटी का समर्थन दिया।


गौरतलब है कि नगर निगम द्वारा बनाई गई सब-कमेटी ने वरियाणा डम्प के निकट 8-10 एकड़ भूमि और खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिस कारण क्षेत्र निवासियों का विरोध शुरू हो गया है। डम्प मामले में जालंधर विहार, जालंधर कुंज, गौतम नगर तथा आसपास की कई कालोनियों के निवासियों पर आधारित एक्शन कमेटी ने मेयर जगदीश राजा पर वायदाखिलाफी का आरोप लगाया है।

एक्शन कमेटी के प्रतिनिधि तथा जालंधर कुंज के अध्यक्ष नविंद्र शर्मा ने कहा कि मेयर जगदीश राजा ने वायदा किया था कि क्षेत्र निवासियों से बैठक करके  ही डम्प के विस्तार तथा प्लांट लगाने बारे फैसला लिया जाएगा, परंतु मेयर ने एक बार भी बात करनी उचित नहीं समझी। 

Anjna