वरिन्दर कुमार शर्मा बने लुधियाना के नए डिप्टी कमिश्नर

punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 02:31 PM (IST)

लुधियाना(पंकज): आई.ए.एस. अधिकारी और जालंधर के पूर्व डिप्टी कमिश्नर वरिन्दर कुमार शर्मा को प्रदीप अग्रवाल की जगह लुधियाना का नया डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है। देर रात सरकार की ओर से पंजाब में बड़े स्तर पर किए आई.ए.एस. और पी.सी.एस. अधिकारियों के फेरबदल में उक्त फैसला किया गया।

शर्मा ने जालंधर में डी.सी. रहते हुए कोरोना महामारी दौरान प्रशंसनीय कार्य किया था। उनके द्वारा शुरू की गई कई सामाजिक मुहिमों को दूसरे शहरों के प्रशासन ने भी अपनाया। सरल स्वभाव के शर्मा के लिए महानगर में जहां कोरोना महामारी से शहरों को सुरक्षित रखना चुनौती होगी, साथ ही शहर में सक्रिsunय माइन माफिया की ओर से करोड़ों की जमीनों पर किए जा रहे कब्जों को रोकने और जिन जमीनों को वह निगल चुके हैं, उन्हें खाली करवाना होगा। इसके इलावा रेवेन्यू विभाग खास रूप से पटवार सर्कलों में सक्रिय प्राइवेट कारिंदों और उनकी मदद से रिश्वतखोरी करने वाले पटवारियों पर लगाम कसना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News