अफसरां दा केहा सिर मत्थे परनाला ओथे दा ओथे

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 09:58 AM (IST)

जालंधर(राज): प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत मुहिम को मकसूदां सब्जी मंडी दरकिनार कर रही है। हालात ये हैं कि मकसूदां सब्जी मंडी में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर पी.एम. की इस मुहिम को मुंह चिढ़ा रहे हैं।कूड़े के ढेरों के कारण बीमारियां फैल जाने का खतरा तो मंडरा ही रहा है, वहीं चारों तरफ बदबू का आलम है। 

हैरानी की बात है कि मंडी में हफ्ते में मात्र एक बार ही सफाई होती है। इतने कूड़े के ढेर लगने पर भी मार्कीट कमेटी के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। हाल में ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंडी में रेड करके खराब हो चुके फलों को नष्ट किया लेकिन उनका भी ध्यान इन कूड़े के ढेरों पर नहीं गया। कूड़े के ढेरों पर खड़े आवारा पशुओं का झुंड भी लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। मंडी के गेट के बाहर से ही कूड़े के ढेर दिखने शुरू हो जाते हैं। मंडी में काम करने वाले रेहड़ी वालों से जब बात की गई तो उनका कहना था कि मंडी में हफ्ते में एक बार ही सफाई होती है। इस संबंधी जब मंडी बोर्ड के सैक्रेटरी रूपिंद्र मिन्हास से बात की गई तो उन्होंने चंडीगढ़ में होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया व सुपरवाइजर से बात करने को कहा। जब सुपरवाइजर से बात की गई तो उन्होंने भी कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया। 

swetha