सोशल डिस्टैंस की उल्लंघना करने वालों के चालान काट कर ऑन दि स्पॉट करो जुर्माना: भुल्लर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 11:03 AM (IST)

जालंधर(सुधीर): कोरोना वायरस को लेकर शहर वासियों की सुरक्षा को यकीनी बनाने व शहर के अंदरूनी बाजारों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सोशल डिस्टैंस की पालना सख्ती से करवाने के लिए आज पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कमिश्नरेट पुलिस के तमाम अधिकारियों के साथ विशेष मीटिंग करके उन्हें नियमों की उल्लंघना करने वालों के साथ सख्ती करने व उनके ऑन दि स्पॉट चालान कर उन्हें जुर्माना करने के निर्देश जारी किए। 

मीटिंग दौरान सी.पी. भुल्लर ने बताया कि कफ्र्यू व लॉक डाऊन के बाद अब शहर में बाजार पूर्ण रूप से खुल गए हैं। बाजारों व सड़कों पर भीड़ उमडऩे लगी है। भीड़ पर काबू पाने व सोशल डिस्टैंस की पालना करवाने के लिए पुलिस मुलाजिमों की ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है। भुल्लर ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में पैट्रोलिंग करके सोशल डिस्टैंस की पालना व मास्क न पहनने वालों पर नकेल कसी जाए। उन्होंने बताया कि रात को शहरवासियों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए विशेष रूप से कई स्थानों पर नाकेबंदी करवाई जाएगी। इस मौके पर डी.सी.पी. गुरमीत सिंह, ए.सी.पी. सैंट्रल हरसिमरत सिंह, ए.सी.पी. नार्थ सङ्क्षतद्र चड्ढा व अन्य पुुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Vaneet