चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन : कार की तलाशी लेने पर मिली अवैध शराब

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 10:19 AM (IST)

जालंधर : 10 मई को होने जा रहे लोकसभा उप चुनाव के मद्देनजर लागू किए गए चुनाव अचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर परागपुर चौकी के प्रमुख सुरिन्द्रपाल सिंह संधू के नेतृत्व में ए.एस.आई. सतविन्द्र सिंह द्वारा समेत पुलिस पार्टी जी.एन.ए. चौक दीप नगर रोड पर विशेष नाकाबंदी की गई थी।

ए.सी.पी. जालंधर कैंट हरशप्रीत सिंह ने बताया कि उक्त नाके के दौरान एक तेज-रफ्तार को चैकिंग के लिए रोका गया, जिसके चालक ने अपना नाम लखवीर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गांव दोसांझ कलां थाना गोराया जिला जालंधर बताया। परागपुर पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर 12 पेटी अवैध बरामद हुई। शराब व कार पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर कार चालक लखवीर सिंह के खिलाफ थाना जालंधर कैंट में 40 नम्बर एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।

ए.सी.पी. हरशप्रीत सिंह ने कहा कि कार चालक के पास शराब लेकर जाने संबंधी कोई भी परमिट, लाइसैंस तथा मंजूरी कागज नहीं था और ऊपर से चुनाव अचार संहिता भी लगी हुई है। इसी लिए उसके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की गई है। इस मौके पर थाना जालंधर कैंट प्रभारी एस.आई. मंगल सिंह भी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash