अंदरूनी मोहल्लों में बढ़ रहे वायरल बुखार के मरीज

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 12:41 PM (IST)

जालंधर (खुराना): इन दिनों बरसाती मौसम चल रहा है जिस दौरान बीमारियां तेजी से फैलती हैं। शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में वायरल बुखार के मरीजों की संख्या तीव्र गति से बढ़ रही है। इसका मुख्य कारण जगह-जगह पड़ी गंदगी और जमा पानी को माना जा रहा है। फगवाड़ा गेट से रस्ता मोहल्ला की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर डा. ज्योति क्लीनिक के निकट खाली प्लॉट में काफी कूड़ा पड़ा हुआ है जो बीमारियों को न्यौता दे रहा है।

आसपास के घरों के कई लोग बुखार व अन्य बीमारियों की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में क्षेत्र निवासियों हरीश कक्कड़, टी.एस. बेदी, प्रवीण अग्रवाल, जॉनी, विवेक सहगल व डा. अनिल ज्योति इत्यादि ने यह समस्या क्षेत्र की पार्षद को बताई। डा. ज्योति ने मेयर व कमिश्नर से मांग की कि इस प्लाट को जल्द साफ करवाया जाए ताकि लोग बीमारियों से बचे रहें।

bharti