लोकसभा चुनाव में जिले के सभी बूथों पर वीवीपैट मशीनों का होगा प्रयोग: डीसी

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 08:41 PM (IST)

जालंधर: जालंधर जिला उपायुक्त वरिन्दर कुमार शर्मा ने गुरूवार को कहा कि जिला प्रशासन आगामी लोकसभा चुनाव निष्पक्ष, शांति और पारदर्शी ढंग से करवाने के प्रति वचनबद्ध है। जिला प्रशासकीय परिसर में आज चुनाव अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शर्मा ने कहा कि इस बार लोकसभा मतदान दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर वीवीपैट मशीनों को प्रयोग किया जाएगा। इसलिए सभी आधिकारियों को इससे सम्बन्धित सारे प्रबंध समय पर पूर्ण कर लेने चाहिए। 

उन्होंने कहा कि मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और इस काम को सुचारू ढंग से पूर्ण करने के लिए कोई कोर कसर नहीं रहने दी जाएगी। शर्मा ने कहा कि मतदान के काम को सचारू ढंग से पूर्ण करने में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों और आदर्श चुनाव अचार संहिता को सख्ती से लागू किया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News