कैंट में हुआ ‘नेकी की दीवार’ का आगाज, ब्रिगेडियर एच.एस.सोही ने किया उद्घाटन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 05:50 PM (IST)

जालंधर छावनी(कमलेश): कैंट बोर्ड एरिया में पुराने बस स्टैंड के पास नेकी की दीवार पृथ्वी प्रोजैक्ट का उद्घाटन ब्रिगेडियर एच.एस. सोही ने किया। ब्रिगेडियर ने कहा कि कैंट बोर्ड दारा स्थापित किए गए इस प्रोजैक्ट में कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार नेकी की दीवार में कोई भी वस्तु जैसे खानी-पीने का सामान, कपड़े, जूते इत्यादि रख सकता है और वहां से कोई भी जरूरतमंद अपनी जरूरत के अनुसार वस्तुएं लेकर भी जा सकता है।

वहीं कैंट बोर्ड के  सी.ई.ओ. ज्योति कुमार ने कहा कि इस प्रोजैक्ट से समाज में जरूरतमंद लोगों को सहायता मिल सकेगी। कोरोना महामारी में कई लोग भुखमरी से जूझ रहे हैं, ऐसे में हर एक व्यक्ति का नैतिक फर्ज बनता है कि जरूरत मंद व्यक्ति के काम आए। और इसी सोच से इस प्रोजैक्ट की नींव रखी गई है। इस अवसर पर पार्षद संजीव त्रेहन, पार्षद जौली अटवाल, पार्षद सुरेश भारद्वाज व अन्य उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News