सिटी रेलवे स्टेशन पर लगी वाटर वैंडिंग मशीनें 8 दिन बाद हुईं चालू

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 08:57 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): सिटी रेलवे स्टेशन पर पिछले 8 दिनों से बंद पड़ी वॉटर वैंडिंग मशीनें आज चालू हो गईं। जानकारी के अनुसार कंपनी द्वारा करीब पौने 2 लाख रुपए बकाया राशि जमा करवाने पर रेलवे के इलैक्ट्रिकल विभाग द्वारा इन मशीनों का बिजली कनैक्शन जोड़ दिया गया है। 

उल्लेखनीय है कि जालंधर सिटी, जालंधर कैंट, फगवाड़ा और ब्यास रेलवे स्टेशनों पर वाटर वैंडिंग मशीनें लगाने वाली कंपनी फोनटस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बिजली का बिल जमा नहीं करवाया जा रहा था। रेलवे विभाग द्वारा बार-बार रिमाइंडर देने के बावजूद भी कंपनी द्वारा करीब सवा 2 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया जा रहा था। इसी वजह से 18 फरवरी को इलैक्ट्रिकल विभाग द्वारा चारों स्टेशनों पर लगी वाटर वैंडिंग मशीनों के बिजली कनैक्शन काट दिए गए। 

करीब 8 दिनों तक मशीनें बंद रहने के बाद कंपनी द्वारा करीब पौने 2 लाख रुपए जमा करवा दिए गए जिसके बाद जालंधर सिटी की 4, जालंधर कैंट स्टेशन पर 2 और व्यास रेलवे स्टेशन पर लगी 2 वाटर वैंडिंग मशीनों के बिजली कनैक्शन जोड़ दिए गए, लेकिन फगवाड़ा रेलवे स्टेशन पर लगी 2 मशीनें अभी भी बंद पड़ी हुई हैं। सूचना के मुताबिक ये दोनों मशीनें भी एक-दो दिनों में चालू होने की संभावना है। 

उल्लेखनीय है कि गर्मी का मौसम अब लगभग शुरू होने जा रहा है, जिस कारण स्टेशनों पर पानी की डिमांड भी बढ़ गई है। वाटर वैंडिंग मशीनों के बंद होने के कारण लोगों को शुद्ध और स्वच्छ पानी की बजाए स्टेशन पर लगी टूटियों से पानी पीना पड़ रहा था। मशीनों के चलने के बाद अब लोगों को आर.ओ. का ठंडा और शुद्ध पानी मिलना शुरू हो गया है। 

Edited By

Sunita sarangal