नाके पर रोकी कार से मिले बेसबैट व घातक हथियार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 12:20 PM (IST)

जालंधर: बस स्टैंड के पास ए.सी.पी. ट्रैफिक का नाका देखकर भागने की कोशिश कर रही कार को ए.सी.पी. ट्रैफिक व इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने रोक लिया जिसकी तलाशी में उसमें से बेसबैट व घातक हथियार मिले। 

पूछताछ में पता लगा कि युवक कोर्ट में तारीख पर आए थे। कागजात पूरे होने पर ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें वार्निंग देकर छोड़ दिया था। ए.सी.पी. ट्रैफिक जंग बहादुर ने बताया कि सोमवार को 5 बसों, एक स्कूल बस समेत कुल 311 चालान काट कर 84,900 रुपए जुर्माना वसूला गया। ट्रैफिक पुलिस ने एक आटो व कंटेनर को इंपाऊंड भी किया है। कार सवार पुलिस वालों ने पी रखी थी शराब, वाहन इम्पाऊंड: ए.सी.पी. ट्रैफिक के इस नाके पर पुलिस वालों की कार को रोका गया। 

कार के कागजात पूरे न होने पर जब युवक ए.सी.पी. के सामने खुद को पुलिस वाला बताने आए तो मुंह से शराब बदबू आने के बाद ए.सी.पी. ने कार को इम्पाऊंड करने को कहा और मुलाजिमों को भी खरी-खोटी सुनाई। कार में सवार चारों युवक पुलिस लाइन में ही तैनात थे। 

Vatika