पर्यावरण संरक्षण: गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग न रखने वालों पर सख्ती शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 09:48 AM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा ने गीले व सूखे कूड़े को सैग्रीगेट यानी अलग-अलग न करने वाले संस्थानों पर सख्ती बढ़ा दी है जिसके चलते आज ज्वाइंट कमिश्नर मैडम गुरविन्द्र कौर रंधावा के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया जिसमें सैनेटरी इंस्पैक्टर मोनिका सेखड़ी, गुरदेव सैनी तथा डा. सुमिता अबरोल इत्यादि ने भाग लिया तथा कूड़े के उन बड़े उत्पादकों के चालान काटे जो गीले व सूखे कूड़े को मिक्स किए जा रहे थे।

जिन बड़े संस्थानों के चालान कटे उनमें मॉडल टाऊन स्थित के.एफ.सी., हैडक्वार्टर व डिनेवो क्लब शामिल हैं। इसके अलावा कूल रोड पर स्थित एस.के. ढाबा व एक अहाते का भी चालान कटा। निगम टीम ने हॉलीहॉक गार्डन (मैरिज पैलेस) का भी चालान इसलिए काटा क्योंकि पैलेस मालिकों द्वारा कूड़े को अपने परिसर के अंदर ही मैनेज करने के प्रबंध नहीं किए गए थे। वैसे पैलेस मालिकों ने बताया कि उन्होंने कूड़े को मैनेज करने हेतु मशीन का ऑर्डर दे रखा है। इसके अलावा गुरु तेग बहादुर नगर में 6 घरों के भी चालान काटे गए जो गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग नहीं कर रहे थे।

सुबह 5.30 बजे डम्पों पर पहुंच जाते हैं कमिश्नर
नगर निगम कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा ने शहर के कूड़े की समस्या को खत्म करने के उद्देश्य से सैग्रीगेशन का जो अभियान चला रखा है उसमें वह विशेष दिलचस्पी ले रहे हैं। शहर के कई डम्प स्थलों पर निगम पुलिस तैनात की गई है ताकि कूड़े के बड़े उत्पादक वहां कूड़ा न फैंक सकें। निगम कमिश्नर प्रात: 5.30 बजे ही शहर के डम्प स्थानों पर पहुंच कर वहां कूड़े की स्थिति का जायजा लेते हैं। फिलहाल निगम ने प्लाजा चौक डम्प, मॉडल टाऊन श्मशानघाट डम्प तथा रेडियो स्टेशन के निकट स्थित डम्प को फोकस कर रखा है जहां गीले व सूखे कूड़े हेतु अलग-अलग ट्रालियां रखवाई गई हैं।

डाऊनलोड करवाए जा रहे स्वच्छता एप
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में बेहतर रैंकिंग प्राप्त करने के उद्देश्य से नगर निगम कई तरह के प्रयास कर रहा है जिनमें स्वच्छता एप डाऊनलोड करवाना भी शामिल है। ज्वाइंट कमिश्नर मैडम रंधावा के नेतृत्व में निगम टीम ने स्कूलों व आम लोगों तक पहुंच कर लोगों के स्मार्टफोन में स्वच्छता एप डाऊनलोड करवाए।

Edited By

Sunita sarangal