बी.एस.एफ. चौक में स्थित शराब के ठेके पर उड़ रही आबकारी नियमों की धज्जियां

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 11:46 AM (IST)

जालंधर(बुलंद): आबकारी विभाग के स्थानीय मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित बी.एस.एफ. चौक में स्थित शराब के ठेके पर रोजाना शाम ढलते ही आबकारी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मामले के बारे में जानकारी मिलने के बाद हमारी टीम ने मौके पर जाकर देखा तो सारी सुनी बातें सच दिखाई दीं। 

आबकारी नियमों के अनुसार रात 11 बजे सारे ठेके बंद हो जाने चाहिएं, परंतु इस ठेके और इसके साथ बने अहाते पर विभाग की ज्यादा मेहरबानी लगती है, जिसके कारण यहां रात 11 बजे के बाद भी शराब बिकती है। इतना ही नहीं, रात को ठेका बंद होने के बाद भी अहाते में लोग बैठकर शराब पीते दिखाई देते हैं।दूसरी बड़ी बात यह दिखी कि आबकारी नियमों को छीके पर टांग कर इस ठेके से लोग बीयर लेकर सड़क पर ही खड़े होकर पीते हैं। मामले के बारे में विभाग के अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि रात 11 बजे सारे ठेके पूरी तरह बंद होने चाहिएं और सड़क पर खड़े होकर शराब का सेवन करना गैर-कानूनी है। जो कोई भी नियमों की अवहेलना करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।

swetha