LED स्ट्रीट लाइट तथा स्टार्म वाटर प्रोजैक्ट के वर्क आर्डर जारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 06:59 PM (IST)

जालंधर(खुराना): स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जालंधर निगम ने समय पहले शहर में एल ई डी स्ट्रीट लाइटें लगाने तथा 120 फुट रोड पर बरसाती पानी की समस्या को खत्म करने के लिए स्टॉर्म वाटर सीवर डालने का प्रोजेक्ट तैयार किया था जो अब शुरू होने के किनारे पहुंच गया है। आज चंडीगढ़ में हुई बोर्ड ऑफ  डायरेक्टर्स की बैठक में इन दोनों प्रोजैक्टों के वर्क ऑर्डर जारी कर दिए गए। मेयर जगदीश राजा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दोनों प्रोजैक्टों पर काम अगस्त महीने में शुरू हो जाएगा। इस कारण जहां 120 फूट रोड व आसपास बसी कालोनियों के लोगों को फायदा होगा ए वही पूरे शहर में एल ई डी स्ट्रीट लाइट लग जाने से शहर की नुहार ही बदल जाएगी।

गौरतलब है कि अकाली-भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए गए एल.ई.डी. प्रोजैक्ट को रद्द करके कांग्रेस ने नए सिरे से जो प्रोजैक्ट तैयार किया था उसके तहत नोएडा की एच.पी.एल. इलैक्ट्रिक एंड पावर कंपनी 48.88 करोड रुपए लेकर शहर की सभी पुरानी स्ट्रीट लाइटों को एल.ई.डी. में बदलेगी । यह काम एक साल में पूरा होगा और अगले 5 साल तक कंपनी इन लाइटों को मेंटेन भी करेगी। मेयर ने दावा किया कि इस प्रोजैक्ट के कारण निगम को करोड़ों रुपए की बचत होगी। वहीं दूसरी ओर स्टॉर्म वॉटर सीवर प्रोजैक्ट की बात करें तो इसे वैस्ट क्षेत्र के विधायक सुशील रिंकू के प्रयासों से तैयार किया गया था जिन्होंने 120 फुट रोड पर बरसाती पानी की समस्या को देखते हुए स्मार्ट सिटी में यह काम शुरू करवाया जिसके वर्क आर्डर भी जारी कर दिए गए हैं।  कमिश्नर करनेश शर्मा ने आज चंडीगढ़ जाकर बी.ओ.डी. की बैठक में भाग लिया।  

Vaneet