NHS अस्पताल ने वर्ल्ड आर्थराइटिस-डे पर किया वॉक का भव्य आयोजन

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 11:55 AM (IST)

जालंधर(रत्ता/ बी.एन.308/10) : वर्ल्ड आर्थराइटिस-डे  पर शुक्रवार को सुबह एन.एच.एस. (नासा एंड हब सुपरस्पैशलिटी) अस्पताल द्वारा आयोजित की गई वॉक में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों समेत लगभग 600 लोगों ने हिस्सा लिया। 

अस्पताल के डायरैक्टर एवं आर्थोपैडिक एंड ज्वाइंट रिप्लेसमैंट सर्जन डा. शुभांग अग्रवाल के प्रयासों से आयोजित उक्त वॉक, जो एन.एच.एस. अस्पताल से शुरू होकर कपूरथला चौक, चिक-चिक चौक, फुटबाल चौक, नकोदर चौक से होकर वापस अस्पताल में सम्पन्न हुई, में बच्चे, युवा व बुजुर्ग शामिल हुए। अस्पताल में सभी को सर्टीफिकेट व नाश्ता दिया गया। वॉक में शामिल सभी को लिए अस्पताल की ओर से एक टी-शर्ट व एक कैप  दी गई। इस अवसर पर गुरचरण सिंह चन्नी, डा. नवीन चिटकारा, डा. विभा चिटकारा,  डा. रिंकू अग्रवाल, किरण अग्रवाल, डा. तरुण अग्रवाल समेत नगर के  गण्यमान्य नागरिक व अस्पताल के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।


इन स्कूलों के विद्यार्थियों  ने लिया हिस्सा
लगभग 6 किलोमीटर लम्बी इस वॉक में मेयर वल्र्ड, लारेंस इंटरनैशनल,सी.टी. पब्लिक स्कूल, डिप्स सूरानुस्सी, सी.टी. इंस्टीच्यूट, डिप्स अर्बन एस्टेट व डी.ए.वी. स्कूल आफ नर्सिंग के 385 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

व्हीलचेयर पर साथ- साथ चले स्पाइनल कार्ड इंजरी एसो. के कुछ  सदस्य
लोगों का उत्सह बढ़ाने के लिए स्पाइनल कार्ड इंजरी एसो. के कुछ सदस्य भी अपनी-अपनी व्हीलचेयर पर ही वॉक में शामिल हुए। इन युवकों की हर कोई सराहना कर रहा था।
 

Bhupinder Ratta