पटेल अस्पताल में लगाए गए कैम्प में 125 रोगियों की जांच हुई

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2019 - 08:25 AM (IST)

जालंधर (रत्ता): पटेल अस्पताल व ध्वनि हियरिंग एंड स्पीच क्लीनिक द्वारा शनिवार को पटेल अस्पताल में लगाए गए गूंगे-बहरे रोगियों की मुफ्त जांच के कैम्प में 125 रोगियों की जांच की गई। ‘वर्ल्ड हियरिंग डे’ पर आयोजित इस कैम्प में पटेल अस्पताल के हैड एंड नैक विभाग की रमनदीप कौर व डा. कार्तिक मुंगला ने रोगियों की जांच करते हुए उन्हें कॉकलियर इम्प्लांट बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कॉकलियर इम्प्लांट एक ऐसी डिवाइस है जिसे कान के अंदरूनी हिस्से में सर्जरी द्वारा फिट किया जाता है। कैम्प में विशेषज्ञों ने रोगियों को कॉकलियर इम्प्लांट बारे और भी कई बातें बताई।

Bhupinder Ratta