ट्रैवल एजैंटों की संस्था (एकोस) के प्रधान पर झूठी शिकायत देने का मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 02:35 PM (IST)

जालंधर(सुधीर): इमीग्रेशन में पंजाब की जानी-मानी कम्पनी एंजल इमीग्रेशन के मालिक विनय हरि की छवि व कारोबार खराब करने तथा पुलिस को झूठी शिकायत देने के आरोप में कमिश्नरेट पुलिस ने ट्रैवल एजैंटों की संस्था (एकोस) के प्रधान हरदीप सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी अमन नगर सोढल रोड के खिलाफ 182 के तहत मामला दर्ज किया है। 

पुलिस जांच में पता चला कि हरदीप सिंह ने कुछ समय पहले डी.जी.पी. को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि इमीग्रेशन कारोबारी विनय हरि ने लोगों को गुमराह करके उनसे लाखों-करोड़ों की ठगी है, जिसके बाद मामले की जांच जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों को सौंपी गई। मामले की जांच में पता चला कि ट्रैवल एजैंटों की संस्था (एकोस) के प्रधान हरदीप सिंह द्वारा दी गई शिकायत में सभी आरोप बेबुनियाद हैं। जांच में पता चला कि विनय हरि के पास पंजाब सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लाइसैंस है और उसकी छवि व कारोबार खराब करने की नीयत से उसके खिलाफ पुलिस को झूठी शिकायत दी गई है और विनय हरि द्वारा किसी से कोई ठगी नहीं की गई। दूसरी तरफ एंजल इमीग्रेशन के एम.डी. विनय हरि ने बताया कि उनकी कम्पनी द्वारा किसी भी आवेदक से कोई एडवांस पैसा नहीं लिया जाता और उसका कारोबार व छवि खराब करने के लिए हरदीप सिंह ने उनके खिलाफ झूठी शिकायत दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News