J&K : जम्मू में बड़ा हादसा, कटरा से जम्मू आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 11:29 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह)  :  जम्मू में बड़ा हादसा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि कटरा से जम्मू आ बस गहरी खाई में गिरने से कई यात्रियों की जान चली गई है।  जानकारी अनुसार माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आ रहे श्रद्धालुओं से भरी बस मांडा के पास खाई में गिरने से हादसाग्रस्त हो गई है। बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। पुलिस ने मौके पर बचाव अभियान चलाया और कई यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी रेफर किया जा रहा है। तीर्थयात्रियों को लेकर कटरा से दिल्ली की ओर जा रही एमएस राम दयाल ट्रैवल्स की बस दुर्घटना का शिकार हो गई और जिसके 25 से 30 फीट की गहरी खाई में गिरने की सूचना है। 

 

फिलहाल घायलों को चिकित्सा सहायता के लिए जीएमसी जम्मू में स्थानांतरित कर दिया गया है और वे स्थिर हैं। ड्राइवर का शव भी निकालने का प्रयास जारी है। जम्मू पुलिस, यातायात, एसडीआरएफ, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं काम पर हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर है तथा घटना की छानबीन जारी है।  

हादसे बारे  जानकारी देते पुलिस का कहना कि आज शाम को एक यात्री बस, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UK 07 PA-5640 है और जो एमएस राम दयाल ट्रैवल्स की थी, कटरा से दिल्ली जा रही थी। यह बस मंदा नाका, पंथा चौक, जम्मू के पास 25 से 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि बस में कुल 17 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकांश को मामूली चोटें आई हैं या वे सुरक्षित हैं। सभी घायलों को जीएमसी जम्मू में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। बस चालक के शव को निकालने के प्रयास जारी हैं। जम्मू पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, एसडीआरएफ, फायर और इमरजेंसी सेवाएं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News