Jammu-Kashmir में कुत्तों का आतंक, 3 सालों के आंकड़े रह जाएंगे दंग
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 12:03 PM (IST)
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रही है। 3 सालों में लाखों मामले सामने आया है। सरकार ने मंगलवार को विधानसभा को बताया कि पिछले 3 सालों में केंद्र शासित प्रदेश में कुत्तों के काटने के 2 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया गया है।
नेशनल कॉन्फ्रैंस (एन.सी.) के विधायक मुबारिक गुल के एक सवाल के जवाब में सरकार ने कहा कि 2022 से केंद्र शासित प्रदेश में कुत्तों के काटने के 2,12,968 मामले दर्ज किए गए हैं। आवास एवं शहरी विकास विभाग का जिम्मा संभाल रहे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा को लिखित जवाब में बताया कि जम्मू संभाग से 98,470 मामले सामने आए, जबकि कश्मीर संभाग से 1,14,498 मामले दर्ज किए गए।
सरकार द्वारा सांझा किए गए आंकड़ों के अनुसार इस अवधि के दौरान जम्मू जिले में सबसे अधिक 54,889 मामले सामने आए, जिसके बाद श्रीनगर शहर में 36,406 मामले दर्ज किए गए। सरकार ने कहा कि आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया गया है। अब्दुल्ला ने कहा कि जून 2023 से सितंबर 2025 तक 48,998 आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

