जम्मू के इस इलाके में जंगल में लगी भीषण आग, भारी नुकसान

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 03:31 PM (IST)

राजौरी (शिवम बक्शी): राजौरी जिले के गंभीर क्षेत्र के कटारमल जंगल में लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचा दी है। आग के कारण अब तक लाखों की वन संपत्ति को नुकसान हो चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग इस मामले में उदासीन है और तुरंत कार्रवाई की आवश्यकता है।

PunjabKesari

यह आग जंगल की बहुमूल्य वनस्पतियों और जीव-जंतुओं को प्रभावित कर रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर आग पर जल्द काबू नहीं पाया गया, तो इसका असर पर्यावरण और स्थानीय समुदाय पर गंभीर हो सकता है। एक राहगीर ने बताया कि आग तेजी फैल रही है और उन्हें डर है कि यह पास के गांवों तक पहुंच सकती है। वन विभाग को इसे रोकने के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News