जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में मुठभेड़ शुरू, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 09:04 AM (IST)

बांदीपुरा(मीर आफताब): उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले के कुलनार बाजीपुरा के जंगल में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाकर्मियों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान के पास पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। खबर लिखे जाने तक गोलीबारी जारी है।