जम्मू-कश्मीर में हाईवे बाधित, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की Advisory

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 11:49 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को जानकारी दी कि लगातार बारिश के चलते राज्य के कई इलाकों में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले सड़क की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44):
30 अगस्त को शाम 4 बजे से 31 अगस्त शाम 4 बजे तक यह मार्ग उधमपुर के थराड़ और बाली नाला के बीच सड़क टूटने के कारण लगभग 22 घंटे 45 मिनट तक बंद रहा। इसके अलावा जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखनपुर-माधोपुर, सहर खड्ड और विजयपुर पुल के एक-एक ट्यूब को नुकसान पहुंचा है, हालांकि दूसरे ट्यूब से नियंत्रित रूप में यातायात चल रहा है।
प्रशासन ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग आंशिक रूप से बहाल किया गया है, लेकिन सड़क का कुछ हिस्सा फिर से धंसने लगा है। इसलिए जम्मू (नग्रोता) से श्रीनगर, रामबन, बानिहाल, डोडा, रियासी, पटनीटॉप आदि की ओर कोई भी वाहन फिलहाल नहीं जाने दिया जाएगा जब तक NHAI सड़क को सुरक्षित घोषित नहीं कर देता। वहीं, कटरा और उधमपुर के स्थानीय निवासियों को सलाह दी गई है कि यात्रा के दौरान अपनी पहचान पत्र साथ रखें ताकि उन्हें आसानी से आवाजाही की अनुमति दी जा सके।

किश्तवाड़-सिंथन-अनंतनाग रोड (NH-244):
अनुकूल मौसम और सड़क की स्थिति सामान्य रहने पर केवल हल्के वाहन (LMVs) दोनों ओर से चलने की अनुमति होगी। वाहन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक पराना से अनंतनाग और सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक डाक्सुम से किश्तवाड़ की ओर जा सकेंगे।

श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी रोड (SSG Road):
ब्रॉ (BRO) की अनुमति और मौसम सामान्य रहने पर इस मार्ग पर भी यातायात को नियंत्रित ढंग से चलाया जाएगा। सुबह 5 बजे से 10 बजे तक मीनामर्ग से श्रीनगर की ओर और दोपहर 11:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सोनमर्ग से कारगिल की ओर यातायात चलेगा। निर्धारित समय के बाद किसी भी वाहन को अनुमति नहीं होगी।

मुगल रोड:
मौसम साफ होने और जीआरईएफ (GREF) से अनुमति मिलने पर जम्मू-पुंछ से होकर श्रीनगर और विपरीत दिशा में केवल हल्के वाहन चल सकेंगे। वहीं, फल से लदे छह पहियों वाले ट्रक केवल शोपियां से पुंछ की ओर जाने की अनुमति होगी। वाहनों को सुबह 6 बजे से शाम 5:30 बजे तक (बेहरामगला) और शोपियां के हेरपोरा से शाम 5 बजे तक जाने की अनुमति होगी।

कट-ऑफ टाइमिंग्स (LMVs/प्राइवेट कारों के लिए मुगल रोड पर):

जम्मू साइड से: अखनूर 12:30 बजे, भम्बला 1:30 बजे, राजौरी 3:30 बजे, मंजाकोट 4:00 बजे, सुरनकोट 5:00 बजे, बेहरामगला 5:30 बजे।

श्रीनगर साइड से: टीआरसी श्रीनगर 2:30 बजे, पंथा चौक 3:00 बजे, चंदहारा पंपोर 4:00 बजे, हेरपोरा 5:00 बजे आदि।

सलाह:
ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा शुरू करने से पहले सड़क की ताज़ा स्थिति ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट्स से ज़रूर जांच लें। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:

जम्मू: 0191-2459048, 0191-2740550, 9419147732, 103

श्रीनगर: 0194-2450022, 2485396, 18001807091, 103

रामबन: 9419993745, 1800-180-7043

उधमपुर: 8491928625

PCR किश्तवाड़: 9906154100

PCR कारगिल: 9541902330, 9541902331    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News