J&K : आतंकियों के निशाने पर अमरनाथ यात्रा, पाकिस्तान में रची जा रही एक बड़ी साजिश

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 06:29 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर में शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा, जोकि हिंदुओं की आस्था को दर्शाती है और हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं। पर इस बार होने जा रही अमरनाथ यात्रा पर एक बड़े आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान में आतंकी संगठनों द्वारा एक बड़ी साजिश रची जा रही है, जिसके मद्देनजर लाहौर और बहावलपुर में भी इस संबंध में मीटिंग हो चुकी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लश्कर आतंकी संगठन की एक बड़ी मीटिंग लाहौर में हुई है, जिसका मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा हथियार जम्मू-कश्मीर में भेजने का प्लान है। इस मीटिंग में लश्कर का नंबर टू का आतंकी आमिर अब्दुल रहमान मक्की शामिल था। इन मीटिंगों का मेन एजेंडा जम्मू-कश्मीर में ज्यादा से ज्यादा हथियार सप्लाई करना है, ताकि अमरनाथ यात्रा के पूरे रूट पर अलग-अलग जगहों पर अटैक किए जा सकें। वहीं, दूसरी मीटिंग जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की बहावलपुर में हुई है। इस तरह से घाटी के अंदर ही नहीं बल्कि जम्मू में भी हथियार पहुंचाकर फिदायीन हमला करने की साजिश रची गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News