J&K :  जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी, घरों में दुबकने को मजबूर हुए लोग, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 09:58 PM (IST)

जम्मू डैस्क : जम्मू-कश्मीर में जारी भारी बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड ने एक बार फिर से दस्तक दी है तथा  लोगों का जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ चुकी है, जिससे श्रीनगर-कारगिल राजमार्ग और गुरेज व टंगड़ा मार्ग बंद हो गए हैं। प्रशासन ने लोगों को बर्फीले तूफानों से सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। 

ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है।  वहीं, माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत पर छाए घने बादलों की वजह से बीच-बीच में हेलीकॉप्टर सेवा बाधित होती रही, लेकिन बैटरी कार और भवन से भैरो घाटी के बीच रोपवे केबल कार सेवा सुचारु रही। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान अधिकांश इलाकों में बर्फबारी व बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। चार मार्च तक मौसम के इसी तरह के रहने की संभावना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News