J&K : राजौरी में रहस्यमय मौतों पर गरमाई सियासत, एक और लड़की अस्पताल दाखिल
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 11:40 PM (IST)
राजौरी :- राजौरी जिले के बडाल गांव में पिछले डेढ़ महीने में 17 रहस्यमय मौतों के बाद सियासत गरमा गई है। इस मुद्दे पर विधानसभा सदस्य बडाल, जावेद इकबाल चौधरी ने उच्चस्तरीय प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हालात को ठीक से संभाला नहीं जा रहा है और एयर एम्बुलेंस की सेवा न मिल पाने के कारण मरीजों की स्थिति और बिगड़ रही है।
बडाल गांव में लगातार हो रही मौतों के बीच जावेद इकबाल चौधरी ने राजौरी प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने बहुत प्रयास किए हैं, लेकिन उच्च अधिकारियों की ओर से उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने तत्काल राजौरी में एयर एम्बुलेंस की तैनाती और जीएमसी राजौरी में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की मांग की है।
विधायक जावेद इकबाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान अहम जानकारी दी कि ऐजाज़ अहमद, जिसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है, के सैंपल्स में एल्डीकार्ब न्यूरोटॉक्सिन और कैडमियम जैसे तत्व पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से काम कर रहा है ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। गुरुवार की शाम एक और लड़की साइमा कौसर पुत्री मोहम्मद असलम उम्र 11 वर्ष, जो बडाल गांव की निवासी हैं, रहस्यमय बीमारी के चलते जीएमसी राजौरी में भर्ती कराया गया है।