जम्मू कश्मीर में प्रदर्शन दौरान बेकाबू हुए हालात, पूर्व BDC सदस्य जख्मी, इंटरनेट सेवा बंद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 12:44 AM (IST)

जम्मू (पारुल दूबे) : जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है यहां एक प्रदर्शन के दौरान हालात अचानक बिगड़ गए, जिसमें पूर्व ब्लॉक विकास परिषद (BDC) सदस्य कहरा फातिमा फारूक गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए पूरे क्षेत्र में 163 बीएनएस (BNS) की धारा लागू कर दी है और इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं।
 
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, डोडा में कुछ मुद्दों को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और हालात नियंत्रण से बाहर होते दिखे। इसी बीच पूर्व बीडीसी सदस्य कहरा फातिमा फारूक चोटिल हो गईं। उन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया। इलाके में 163 बीएनएस लागू कर दी गई है, ताकि लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा न हो सकें और स्थिति पर काबू पाया जा सके। साथ ही, अफवाहों पर रोक लगाने और शांति बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवाओं को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News