J&K : जम्मू कश्मीर में भारत-पाक तनाव के चलते ये परीक्षाएं स्थगित
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 12:55 AM (IST)

जम्मू डैस्क : भारत-पाक के बीच चल रहे तनावपूर्ण स्थिति के चलते कश्मीर विश्वविद्यालय ने 14 मई तक होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
बता दें कि सीजफायर होने के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और एल.ओ.सी. पर शनिवार की रात रात जमकर फायरिंग शुरू कर दी गई थी, जिसका भारतीय फौज द्वारा मुंह तोड़ जवाब दिया गया। वहीं इस माहौल को भांपते हुए जम्मू कश्मीर प्रशासन की तरफ से फिलहाल कल भी स्कूल कालेज व विश्वविद्यालय बंद रखने के निर्देश दिए हैं।