बर्फबारी का आनंद लेते नजर आए नन्हें-मुन्हें, खूबसूरत तस्वीरें आई सामने
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 02:33 PM (IST)
बारामूला (रिज़वान मीर): कश्मीर घाटी में हुई मौसम की पहली बर्फबारी ने पूरे क्षेत्र को सफेद चादर में ढक दिया है। पहाड़ों से लेकर घाटियों तक बर्फ की मोटी परत बिछ चुकी है, इससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है।
ऐसे में जहां एक तरफ पर्यटक बर्फबारी का आनंद उठा रहे है वहीं शेरी बारामूला कादरी कोचिंग सेंटर में छोटे बच्चे जश्न मनाते नजर आ रहे है, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई है। आप देख सकते है कि कैसे बच्चे अपने चेहरे और हाथों पर बर्फ के टुकड़े पकड़कर बर्फबारी का मजा ले रहे है।
उधर, बर्फबारी से कश्मीर में गुलमर्ग में फंसे 68 पर्यटकों को सेना ने सुरक्षित जगह पहुंचाया। लेह में बर्फ के नीचे दबे 3 नागरिकों की जान बचाई है। पुंछ में 6 यात्रियों को, श्रीनगर-सोनमर्ग राजमार्ग पर एक मस्जिद में पंजाब से आए दर्जन पर्यटक को आश्रय दिया गया। वहीं संवेदनशील इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान भी घाटी के अधिकांश इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।