Pahalgam Attack: पर्यटकों पर गोलियां बरसाने के बाद बोले आतंकी-जाओ मोदी को बता देना
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 01:04 AM (IST)

जम्मू डैस्क : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने की आशंका है, जिसमें से अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं। हमले में कर्नाटक के शिवमोगा जिले के मंजूनाथ की मौत हो गई है, जो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए यहां पहुंचे थे। मंजूनाथ अपनी पत्नी पल्लवी और अपने छोटे बेटे के साथ घाटी घूमने गए थे।
घटना बारे जानकारी देते पल्लवी का कहना है कि मेरी आंखों के सामने मेरे पति की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई, इसके बाद जब मैंने आतंकियों से कहा कि जब मेरे पति को ही मार दिया है तो फिर मुझे भी मार दो, तो आतंकियों ने उसे नहीं मारा और कहा कि जाओ मोदी को बता देना। मंजूनाथ अपनी पत्नी के साथ वहीं आसपास थे। फायरिंग शुरू होते ही चीख-पुकार मच गई और लोग जान बचाकर भागने लगे। आतंकियों की इस क्रूरता से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।
वहीं पता चला है कि इस मामले में शामिल आतंकवादियों के बारे में कई महत्वपूर्ण क्लू हाथ लगे हैं जिनके आधार पर दक्षिण कश्मीर के अनेक स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। इस छापेमारी में कोकर नाग.. पुलवामा और सोपिया जिले के भी कुछ इलाके शामिल हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में गुनहगारों के बेहद नजदीक पहुंच सकती हैं।