Jammu Kashmir में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, महिला सहित 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 11:23 AM (IST)

जम्मू/श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, बारामूला जिले के बारजुल्ला कुंजर इलाके में पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में एक महिला सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अब्दुल अहद वजा निवासी शेखपोरा, मोहम्मद अब्दुल्ला वजा निवासी बारजुल्ला, बिलाल अहमद भट निवासी बमरोड़ा और एक महिला के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस थाना कुंजर में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस नैटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और पूरे रैकेट को जल्द ही खत्म किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News