Jammu में हैरान करने वाली घटना, किराएदार की हरकत ने उड़ाए मकान मालिक के होश

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 12:14 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): अगर आपने भी रखे हैं किराएदार तो मालिक मकान हो जाए सावधान। क्योंकि किराएदार से किराया मांगने पर मालिक मकान को हो सकती है परेशानी। यह हम इसलिए कह रहे हैं कि जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू के एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

PunjabKesari

यह मामला बहू थाने के अधीन जम्मू के गोरखा नगर से है। मिली जानकारी के अनुसार यहां के एक मकान मालिक ने जब किराएदार से किराया मांगा तो किराएदार काफी समय से टाल-मटोल कर रहा था। उसी के चलते जब कल शाम को मालिक मकान अपने किराएदार से किराया मांगने पहुंचा तो किराएदार जम्मू की सूर्यपुत्र तवी में डूबने को चला गया। घटना की सूचना मिलते ही जम्मू कश्मीर के बहु पुलिस स्टेशन को मिली तो तुरन्त घटना का जायजा लिया। बहु थाने के SHO अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को समझा कर जम्मू की सूर्यपुत्र तवी से घर वापस लाया गया। 

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News