J&K : सभी स्कूल-कालेज व ये संस्थान रहेंगे बंद, जानें कब और क्यों
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 11:03 PM (IST)

जम्मू डैस्क : जम्मू कश्मीर के रामबन क्षेत्र में भारी बारिश व खराब मौसम को देखते जिला प्रशासन का बड़ा फैसला सामने आया है। बताया जा रहा है कि डिप्टी कमिश्नर रामबन की ओर से खराब मौसम को देखते कल की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है, जिसके चलते जिले के सभी सरकरी एवं निजी स्कूल, कालेज एवं तकनीकी शिक्षण संस्थान बंद रखे जाएंगे।
जानकारी अनुसार खराब मौसम और जोरदार बारिश से होने वाली अचानक बाढ़ की आशंका को देखते हुए रामबन जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल, कॉलेज एवं तकनीकी शिक्षा संस्थान में छुट्टी का ऐलान किया गया है। और लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है।