कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हो रहा जत्था, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 02:15 PM (IST)

कठुआ (लोकेश): पहलगाम आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा और सख्त करते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रद्धालुओं को प्रदेश द्वार लखनपुर से कड़ी सुरक्षा निगरानी में रवाना किया जा रहा। यह पहला मौका है जब अमरनाथ यात्रा को कठुआ से ही भारी सुरक्षा दस्ते के साथ जम्मू के लिए रवाना किया जा रहा है। जत्थे के रवाना होने से पहले कठुआ के लखनपुर जम्मू हाईवे पर रोड ओपनिंग पार्टी ने पूरे हाईवे को खंगाला और हीरानगर के लौड़ी नाके पर भी हर वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है।

PunjabKesari

श्री अमरनाथ की पवित्र वार्षिक यात्रा को लेकर सुरक्षा प्रबंध और अधिक सख्त कर दिए गए हैं। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और यात्रियों की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई, 2025 से शुरू होगी। इस साल पहली बार, अमरनाथ यात्रा के पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर रणनीतिक स्थानों पर चेहरा पहचानने वाली प्रणाली (एफआरएस) लगाई गई है। 

PunjabKesari

इस बार यात्रा के पहले पड़ाव लखनपुर से ही श्रद्धालुओं को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस एस्कॉर्ट और सुरक्षाबलों की निगरानी में काफिले के रूप में जम्मू के लिए रवाना किया जा रहा है। यात्रा मार्ग पर हर संवेदनशील स्थान पर सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। श्रद्धालुओं में भी सुरक्षा के इन कड़े इंतजामों को लेकर खासा उत्साह देखा गया। उन्होंने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें यात्रा के दौरान पूरी तरह सुरक्षित माहौल मिल रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News