J&K : मौसम ने बदला मिज़ाज, झिड़ी मेले के पहले दिन ही बारिश ने खड़ी की नई मुसीबत
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 11:26 PM (IST)
जम्मू (रोशनी) : जम्मू-कश्मीर के मौसम ने करवट बदल ली है। जहां कश्मीर की ऊंची पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो रही है, वहीं जम्मू में भी देर रात बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ-साथ बादल गरजने, बिजली चमकने के साथ ठंडी हवाएं भी चलने लगी हैं। इन हवाओं ने लोगों को ठंड का एहसास करवा दिया है। वहीं जम्मू कश्मीर में हुई बारिश से अब ठंड का आगाज भी हो गया है। जम्मू में शुरू हुई बारिश झिड़ी मेले में आए श्रद्धालुओं और दुकानदारों के लिए परेशानी बनाकर बरसी है। बारिश से श्रद्धालुओं और दुकानदारों, रेहडी-फड़ी वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वहीं कई श्रद्धालु जो मेले के लिए बाहरी राज्यों से आए थे, उनमें बारिश के चलते काफी अफरा तफरी मच गई और वह बारिश से बचने के लिए प्रशासन द्वारा की गई ठहरने की व्यवस्था सराय और यात्री निवास पर ठहरे हैं।

