पानी पीने उतरे व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 10:55 AM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं.-2 पर आज तब अफरा-तफरी मच गई जब 18101 अप टाटा मूरी ट्रेन की चपेट में आने से 1 बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई जिसकी पहचान गीतम सिंह पुत्र हेत राम वासी फिरोजाबाद के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस चौकी फगवाड़ा के इंचार्ज सहायक सब-इंस्पैक्टर गुरभेज सिंह ने बताया कि हादसा तब घटा जब उसी ट्रेन में यात्रा कर रहे गीतम सिंह फगवाड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं.-2 पर पानी पीने के लिए उतरे।

 

इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और गीतम सिंह ट्रेन में सवार होते हुए प्लेटफॉर्म नं.-2 पर फिसलकर टाटा मूरी की चपेट में फंस गए। उनकी दोनों टांगें ट्रेन की चपेट में आने से कट गईं जिन्हें तुरंत घायल हालत में उपचार के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल लाया गया जहां सरकारी डाक्टरों ने उन्हें भावी उपचार के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया लेकिन वहां इलाज के दौरान गीतम सिंह की मौत हो गई है।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह भेज दिया है। रेलवे पुलिस फगवाड़ा ने प्रकरण को लेकर धारा-174 सी.आर.पी.सी. के तहत पुलिस केस दर्ज कर लिया है।

swetha