पुलिस की कार्रवाई, हेरोइन, देसी पिस्तौल और कारतूस सहित 2 काबू
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 06:19 PM (IST)
कपूरथला : सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला की पुलिस ने विशेष मुहिम के तहत कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को भारी मात्रा में हेरोइन, 7.65 एम.एम. की एक देसी पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस व 1 स्पलैंडर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सुल्तानपुर लोधी में मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस अनुसार एस.एस.पी. कपूरथला गौरव तूरा के आदेशों पर जिला भर में चल रही अपराध विरोधी मुहिम के तहत एस.पी. (डी.) सरबजीत राय, डी.एस.पी. (डी) परमिन्दर सिंह तथा डी.एस.पी. सब डिवीजन गुरमीत सिंह सुल्तानपुर लोधी की निगरानी में सी.आई.ए स्टाफ कपूरथला के इंचार्ज इंस्पेक्टर जरनैल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टैक्नीकल सैल की मदद से लिंक रोड गांव भौर पर गुप्त सूचना के आधार पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान दूसरी तरफ से बाइक पी.बी. 04 ऐ.ऐ. 5538 पर सवार 2 युवक आ रहे थे, जिनको संदिग्ध परिस्थितियों में रोक कर पूछताछ की, तो उन्होंने अपना नाम नवदीप सिंह उर्फ जोबन पुत्र जगतार सिंह और जसकरन सिंह उर्फ करन पुत्र सुखविन्दर सिंह, दोनों निवासी गांव फरीदेवाल, थाना मक्खू, जिला फिरोजपुर बताया। जब दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो दोनों युवकों से 250-250 ग्राम हैरोइन (कुल 500 ग्राम) बरामद की गई।
इसके अलावा आरोपी जसकरन सिंह उर्फ करने के कब्जे में से 1 देसी पिस्तौल 7.65 एम.ए. और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जिसके आधार पर दोनों आरोपियों जसकरन सिंह उर्फ करन तथा नवदीप सिंह के खिलाफ थाना सुल्तानपुर लोधी में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से ओर भी खुलासे होने की संभावना है। इस अवसर पर टैक्नीकल सैल कपूरथला के इंचार्ज ए.एस.आई. चरनजीत सिंह, ए.एस.आई. केवल सिंह तथा अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here