कपूरथला में 2 नए कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पुष्टि

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 03:48 PM (IST)

कपूरथला (महाजन): बेगोवाल थाने के ए.एस. आई. के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद हालात अब और भी गंभीर बन गए हैं। ज़िला कपूरथला के 2 माननीय जजों को उक्त ए.एस. आई. के संपर्क में आने के कारण क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा ज़िला कपूरथला के 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। यह दोनों मरीज़ जालंधर के निजी अस्पतालों में उपचाराधीन थे जब इनके टैस्ट किए गए तो इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पाई गई। 

जानकारी के अनुसार बेगोवाल थाने में तैनात कोरोना पॉजीटिव पाए गए ए.एस. आई. दलजीत सिंह ने अपनी हिस्ट्री संबंधित बताया कि वह 28 मई 2020 को सैशन जज की अदालत में और 2 जून 2020 को भुलत्थ की अदालत में पेशी दौरान माननीय जजों सहित पुलिस और अदालती कामगारों के संपर्क में आया था। जिसके बाद ज़िला कपूरथला के प्रशासन ने दोनों जजों, सैशन जज रमन‌ कुमार और सब डिवीज़न भुलत्थ के जज डा. सुशील बोध सहित सरकारी एडवोकेट जे. एस. मारोक और विकास सभ्रवाल सहित नायब अदालत और दोनों अदालतों के स्टाफ के 4-4 कामगारों को भी क्वारंटाइन कर दिया है। 

Vatika