गन प्वाइंट पर लूटपाट करने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने सर्च ऑप्रेशन चला किया काबू

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2023 - 06:30 PM (IST)

फगवाड़ा: फगवाड़ा के ग्रामीण इलाकों में लुटेरों का आतंक जारी है। जिसके कारण गांवों में रह रहे लोगों में भारी डर और दहशत पाई जा रही है। लुटेरों ने गांव नरूड़ और गांव भबीयानां में 2 लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस ने गांव नरूड़ में हुई लूट संबंधी इलाके में कई घंटों तक सर्च ऑप्रेशन चला लूटपाट करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

इसकी पुष्टि करते हुए थाना रावलपिंडी की एस.एच.ओ. ऊषा रानी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि लुटेरों ने गांव रेहानां जट्टां से गांव नरूड़ जा रहे एक व्यक्ति जो मोटरसाइकिल पर सवार था, से लिफ्ट लेने के बाद इसे लूट का टार्गेट बनाया और उसके सिर पर प्रहार कर उसका मोबाइल फोन आदि लूट लिया। इसके बाद पीड़ित के शोर मचाने पर आरोपी लुटेरे पास के गन्ने के खेतों में फरार हो गए।

इस दौरान लूट का शिकार बने व्यक्ति ने खुलासा किया है कि लुटेरों को पास पिस्तौल थी। आरोपियों ने पिस्तौल की बट उसके सिर पर मार उसे जख्मी कर दिया है। लुटेरे उसका मोबाइल फोन लूटकर ले गए हैं।

इसी तर्ज पर घटी दूसरी घटना में गांव भबियानां में पैदल आ रहे एक व्यक्ति से पिस्तौल के बल पर 3 मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश लुटेरों ने उससे उसका मोबाइल फोन लूट लिया। वारदात को अंजाम दे लुटेरे फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि वारदात संबंधी थाना रावलपिंडी की पुलिस को सूचित कर दिया गया है। वहीं थाना रावलपिंडी की एस.एच.ओ. ऊषा रानी ने कहा कि उनको उक्त वारदात की अभी जानकारी नहीं है।

रोजाना हो रही लूट की वारदातों से गांववासी परेशान

गांववासियों ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त बताया कि नरूड़, रेहाना जट्टां, भबियानां आदि गांवों को जाते रास्तों पर आए दिन लुटेरे दिन-दिहाड़े लूट की वारदातों को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि वह खौफजदा हैं क्योंकि अक्सर लुटेरों को पास पिस्तौल आदि तेजधार हथियार होते हैं। वहीं गांव नरूड़ के कुछ लोगों ने आज पुलिस द्वारा चलाए गए सर्च ऑप्रेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उसी का परिणाम रहा है कि 2 लुटेरे मौके से ही गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

जरूरत यह है कि गांवों को जाते रास्तों पर पुलिस जनता की सुरक्षा हेतु पक्के तौर पर चैकिंग नाके लगाए और लुटेरों को काबू करे, जबकि कुछ लोगों ने कहा कि रात के समय गांवों के रास्ते सुनसान होते हैं। यहां पर तब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता है। जिला कपूरथला पुलिस को ठोस कार्रवाई करनी चाहिए जिससे आम जनता के हितों की सुरक्षा और रक्षा हो।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala