ट्रैक्टर-ट्राली व मोटरसाइकिल की टक्कर में 2 नौजवान घायल

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 12:34 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(धीर): सुल्तानपुर लोधी-कपूरथला मार्ग पर गांव डडविंडी में एक ट्रैक्टर-ट्राली और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार 2 नौजवान घायल हो गए। जानकारी अनुसार बाइक सवार नौजवान अंश धीर पुत्र राज कुमार धीर निवासी मोहल्ला मोरी, जालंधर में एक निजी बैंक में नौकरी करता है। वीरवार सुबह वह अपने दोस्त रजत शर्मा पुत्र शामलाल निवासी मोहल्ला धीरां के साथ अपनी बाइक पर बैंक जा रहा था। जब वह डडविंडी बस स्टैंड के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली जिसके ऊपर डैक साऊंड बहुत ऊंची आवाज से चल रहा था। उसके ड्राइवर ने ट्राली को अचानक गांव मोठांवाल की ओर मोड़ लिया और बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण वे घायल हो गए। 

दोनों घायलों को सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती करवाया गया, जहां एक युवक अंश धीर की हालत नाजुक होने के कारण उसको जालंधर में रैफर कर दिया। इस संबंधी अंश के पिता राज कुमार ने बताया कि उसके दिमाग की हड्डी और जबड़ा भी टूट गया है। उसके दिमाग का आप्रेशन हुआ है और वह अभी बेहोशी ही हालत में है। डाक्टरों ने 48 घंटे के लिए उसको निगरानी में रखा है। हादसे की जानकारी मिलने पर मोठांवाल चौकी से ए.एस.आई. अमरजीत सिंह मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि लड़के के पारिवारिक मैंबरों की ओर से शिकायत प्राप्त हो गई है। फिलहाल नौजवान अंश की हालत बयान देने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर-ट्राली चालक को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। 

Edited By

Sunita sarangal