550वें प्रकाश पर्व समारोहों के लिए 26 कंट्रोल यूनिट स्थापित

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 10:08 AM (IST)

कपूरथला(महाजन): पंजाब सरकार द्वारा सुल्तानपुर लोधी में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व समारोहों के लिए 26 कंट्रोल यूनिट स्थापित किए गए हैं ताकि अधिकारियों व कर्मचारियों से बेहतरीन तालमेल स्थापित कर समारोहों को यादगारी बनाया जा सके। इन 26 कंट्रोल यूनिटों में 18 मुख्य कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जबकि 7 कंट्रोल रूमों को स्माल श्रेणी में रखा गया है जबकि एक कंट्रोल रूम को आरक्षित रखा गया है। हर पार्किंग, टैंट सिटी व गुरुद्वारा साहिब के निकट, मुख्य पंडाल के निकट अलग-अलग कंट्रोल यूनिट स्थापित किए गए हैं।

इन मुख्य कंट्रोल यूनिटों में सभी 13 मुख्य विभागों पुलिस, स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्ट, पी.एस.पी.सी.एल., लोक निर्माण विभाग, पी.डब्ल्यू.डी. (बी. एंड आर.), फायर कंट्रोल, जल सप्लाई, स्थानीय निकाय विभाग, एस.डी.आर.एफ. के 2-2 अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर फगवाड़ा गुरमीत सिंह मुल्तानी, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) अवतार सिंह भुल्लर, एस.पी. तेजबीर सिंह हुंदल, एस.डी.एम. वरिन्द्रपाल सिंह बाजवा, डा. चारूमिता व रणदीप सिंह हीर, मेला अधिकारी नवनीत कौर बल, पी.सी.एस. स्वाति टिवाणा, डी.एस.पी. विशालजीत सिंह के अतिरिक्त विशेष तौर पर तैनात किए विभिन्न जिलों के उच्च अधिकारी उपस्थित थे। 

ड्यूटी पर 5000 रुपए व उससे ऊपर ग्रेड पे वाले अधिकारी किए तैनात 
डिप्टी कमिश्नर इंजी. डी.पी.एस. खरबंदा व अन्य अधिकारियों द्वारा पंजाब टैक्निकल यूनिवर्सिटी में कंट्रोल यूनिटों में तैनात किए गए अधिकारियों को संबोधित करते हुए अपनी ड्यूटी सेवा भावना से करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमें शताब्दी समारोहों में संगत की सेवा करने का अवसर मिला है, जिस कारण हमें अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से ही नहीं बल्कि सेवा समझ कर करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि समारोहों दौरान ड्यूटी पर तैनात 5000 रुपए या उससे ऊपर की ग्रेड पे वाले अधिकारियों को पंजाब सरकार द्वारा विशेष कार्यकारी मैजिस्ट्रेट के रूप में नामजद किया गया है। उन्होंने पवित्र बेईं में संगत द्वारा स्नान दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए खतरे संबंधी निशान स्थापित करने के आदेश भी दिए। उन्होंने सभी कंट्रोल यूनिटों में तैनात अधिकारियों को अपने-अपने ड्यूटी स्थान का तुरंत दौरा करने के आदेश दिए ताकि मौके के हालात अनुसार फैसले लिए जा सकें। 

मोबाइल एप ‘प्रकाश उत्सव 550’ पर अपने विभाग से संबंधित विवरण जल्द दर्ज करें अधिकारी : ए.डी.सी.
इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा द्वारा एक पेशकारी द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को समारोहों की रूपरेखा व विशेष कर आपसी तालमेल स्थापित करने के लिए किए प्रबंधों, समारोहों के लिए तैयार किए नक्शों संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि सभी विभाग जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई मोबाइल एप ‘प्रकाश उत्सव 550’ पर अपने-अपने विभाग से संबंधित विवरण जल्द दर्ज करें ताकि पहचान पत्र जारी किए जा सकें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News