लुटेरा गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, अवैध पिस्तौल व वाहन बरामद

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2023 - 12:39 PM (IST)

कपूरथला: सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस ने पैट्रोल पंप को लूटने की साजिश तैयार कर रहे एक लुटेरा गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर आरोपियों से 2 अवैध पिस्तौल एक कार तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जबकि आरोपियों के 2 साथियों की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार एस.एस.पी. कपूरथला वत्सला गुप्ता के आदेशों पर जिले भर में चल रही अपराध विरोधी मुहिम के तहत एस.पी. (डी) रमनिन्दर सिंह तथा डी.एस.पी. गुरमिन्द्र सिंह की निगरानी में सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज इंस्पैक्टर जरनैल सिंह ने पुलिस टीम के साथ कांजली मार्ग पर नाकाबंदी की गई थी।

इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली की कि कांजली के नजदीक जंगलों में कुछ आरोपी बैठे हैं तथा पैट्रोल पंप को लुटने की साजिश तैयार कर रहे हैं। पुलिस को मिली सूचना में यह भी पता चला कि इन आरोपियों के पास अवैध पिस्तौल भी है, जिस पर जब पुलिस ने मौके पर छापामारी की तो 3 आरोपियों को काबू कर लिया गया। आरोपियों की तलाशी के दौरान उनसे 2 अवैध पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल तथा एक स्विफ्ट कार बरामद की गई।

जब आरोपियों से उनके नाम व पते पूछे गए तो उन्होंने अपना नाम हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी पुत्र मलकीत सिंह निवासी गांव मिट्ठा, थाना फत्तूढींगा जिला कपूरथला, तरसेम सिंह उर्फ तौरी पुत्र रेशम सिंह निवासी गांव सैदोवाल थाना सदर कपूरथला तथा हैप्पी पुत्र अर्जुन सिंह निवासी मोहल्ला महताबगढ़, कपूरथला बताया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वह लंबे समय से सरकारी ट्रांसफार्मरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं तथा ट्रांसफॉर्मरों में से काफी बड़ी मात्रा में तेज की चोरी कर चुके हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न ट्रांसफार्मरों से चोरी किया गया 5 लीटर तेल भी बरामद किया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि यदि वे न पकड़े जाते तो उन्होंने अवैध पिस्तौल सहित पेट्रोल पंप के अलावा कई वारदातों को अंजाम देना था। आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने बरामद पिस्तौल अपने किसी खास व्यक्ति से प्राप्त की है। जिनकी तलाश जारी है।

वहीं, आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि उनके खिलाफ थाना सिटी, थाना सदर, थाना कोतवाली तथा थाना ढिलवां में चोरी के 4 मामले दर्ज हैं। तीनों आरोपियों से पूछताछ का दौर जारी है। पूछताछ के दौरान और भी सनसनीखेज खुलासे होने की संभावना है। वहीं आरोपियों के 2 और साथियों की तलाश जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Editor

Neetu Bala