नियमों की उल्लंघना करने वाले 34 वाहन चालकों के काटे चालान

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 10:38 AM (IST)

फगवाड़ा (रुपिंदर कौर): ट्रैफिक इंचार्ज सुच्चा सिंह की अध्यक्षता में जी.टी. रोड पर बस स्टैंड फगवाड़ा में नियमों की उल्लंघना करने वाले 34 वाहन चालकों के चालान काटे गए। इस दौरान सुच्चा सिंह ने बताया कि बिना हैल्मेट के वाहन चलाने वालों के 13, सेफ्टी बैल्ट वालों के 8, लाल बत्ती क्रासिंग के 9, ट्रिपल राइडिंग के 4 चालान काटे गए। 
 

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार का उद्देश्य पंजाब के लोगों को साफ पर्यावरण मुहैया करवाना है। जो लोग नियमों की उल्लंघना करते हैं उनको बख्शा नहीं जाएगा। गत दिनों पर्यावरण को साफ करने के लिए फगवाड़ा ट्रैफिक पुलिस की ओर से नि:शुल्क प्रदूषण चैकअप कैंप लगाया गया था। इसमें उन्होंने 130 लोगों के नि:शुल्क वाहनों के प्रदूषण सर्टीफिकेट भी बना कर दिए गए। उन्होंने बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखेबजाने वाले नौजवानों को अपील की कि यदि वे पटाखेबजाते पकड़े गए तो उनकी बाइक को सीज कर लिया जाएगा। 

swetha