ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए  6 दिवसीय सिखलाई कैंप शुरू

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 02:20 PM (IST)

कपूरथला (गौरव): ग्रामीण गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर.सेठी कपूरथला लगातार प्रयास कर रही है। बैपटिस्ट चैरीटेबल सोसायटी व नाबार्ड के सहयोग से गठित किया गया महिला शक्ति नामक स्व-सहायक ग्रुप नवां पिंड भट्ठे की मैंबर महिलाओं के लिए 6 दिवसीय सिखलाई कैंप परमजीत सिंह डायरैक्टर आर.सेटी कपूरथला की सरपरस्ती के तहत शुरू हुआ। इस कैंप में ग्रुप की मैंबर महिला सहित 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

 इस प्रशिक्षण कैंप में संस्था के अध्यक्ष जोगा सिंह अटवाल विशेष तौर पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यदि हमें गरीबी को दूर करना है, तो हर इंसान को निपुण बनना होगा। आर.सेटी कपूरथला के को-आर्डीनेटर ज्योति की ओर से प्रतिभागियों को पहले सैशन में प्रशिक्षण के नियम बताए गए व मार्कीटिंग करने की मुकम्मल जानकारी दी गई। इस अवसर पर हरीश कुमारी, कुलविन्दर कौर, कमलजीत कौर, जसविन्दर कौर, सुरिन्दर कौर, सलविन्दर कौर, परविन्दर कौर, बख्शों, कृष्णा, छिन्दों, वरुण सिंह आदि उपस्थित थे। 

bharti